बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: परसा में 3 करोड़ की लागत से हाईटेक विवाह भवन का होगा निर्माण, मिलेगी शहर जैसी सुविधाएं - saran news

जिले में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक हाईटेक विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें किफायती दर में शहर जैसी सुविधाएं मिलेगी.

parsa
परसा मेंनिर्माण होगा हाईटेक विवाह भवन

By

Published : Jan 20, 2021, 1:50 PM IST

सारण:परसा-डाक बंगला परिसर में हाईटेक विवाह भवन निर्माण कराने को लेकर सारण जिलापार्षद अभियंता शम्भू नाथ सिंह ने जीप प्रतिनिधि कमलेश राय की उपस्तिथि में भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हाईटेक विवाह भवन निर्माण कराने के लिए पर्याप्त भूमि और आवागमन के लिए सड़क मार्ग आदि की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें...पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग, लाखों रुपये को हुआ नुकसान

परसा डाक बंगला परिसर में हाईटेक विवाह भवन निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. सरकार के पंचम वित्त राज्य आयोग के अनुदान राशि योजना से लगभग तीन करोड़ की लागत से विवाह भवन का निर्माण कार्य सम्पन्न होगा. विवाह भवन निर्माण के लिए मंगलवार को डीपीआरओ तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. आगामी फरवरी माह में भवन निर्माण के लिए टेंडर किया जा सकता है.- शम्भू नाथ सिंह, उपरांत अभियंता

परसा में नगर पंचायत तथा प्रखंड कार्यालय दोनों स्थापित है. इसके बाद भी परसा की जनता को शादी विवाह और छोटे-छोटे पार्टी फंसन और वर-वधु की देखने के लिए ग्रामीणों को छपरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना आदि जिलों में जाना पड़ता है. साथ ही महंगे दर की भरपाई चुकानी पड़ती है.-कमलेश राय, जीप प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें...पटना में दिनदहाड़े कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या

हाईटेक विवाह भवन में क्या-क्या होंगी सुविधाएं
लगभग तीन करोड़ की लागत से डाक बंगला परिसर में निर्मित होने वाले हाईटेक विवाह भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस शादी विवाह के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही मीटिंग हॉल, खाना की व्यवस्था, जन्म दिन, मैरेज डे, रात्रि विश्राम के लिए कमरा वाहन पार्किंग आदि समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे.

किफायती दर में मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं
जिला पार्षद अभियंता शम्भू नाथ सिंह और जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश राय ने बताया कि विवाह भवन निर्माण होने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब और मध्य वर्ग के ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं के लिए एक किफायती दर सुनिश्चित किया जाएगा. ताकि शहर जैसी सुविधा देहाती क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल सके. ग्रामीणों को शादी विवाह के लिए दूसरे जिला में दर-दर के लिए भटना ना पड़े. किफायती दर में शहर जैसी आसानी से सुविधाएं मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details