बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण के लाल ने किया कमाल, हिमांशु बने मेघालय राज्य योजना आयोग के सदस्य

सारण के लाल हिमांशु को मेघालय की सरकार ने राज्य योजना आयोग का सदस्य मनोनीत किया है. हिमांशु चार्टेड अकाउंटेंट हैं, जिनकी शिक्षा सारण जिले के छपरा शहर में हुई है और उसके बाद सीए की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के बाद सफलता दर सफलता प्राप्त करते हुए आज बिहार राज्य और सारण जिले को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया है.

सारण
सारण

By

Published : Mar 13, 2021, 6:35 PM IST

सारण: जिले के ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता मदन मोहन सिंह और सुभद्रा सिंह के तीसरे बेटे हिमांशु मैट्रिक की परीक्षा जिला स्कूल, इंटर की परीक्षा जगदम महाविद्यालय और बी.कॉम. राजेन्द्र महाविद्यालय से पास करने के बाद अपनी किस्मत आजमाने देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी करते हुए दिल्ली में ही अपना निजी कार्यालय खोल कर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-सारण: टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सारण के लाल का कमाल
प्रैक्टिस शुरू करने के कुछ ही महीने के अंदर हिमांशु की गिनती बड़े टैक्स एक्सपर्ट की रूप होने लगी. ज्यो-ज्यो ख्याति मिलती गई, वैसे-वैसे सफलता के नए आयाम को हिमांशु छूते गए और कई मीडिया हाउसेस के आर्थिक चैनलों में देश के मौजूदा आर्थिक हालात पर चर्चा में शामिल होने लगे.

मेघालय सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
राष्ट्रीय बजट के दौरान होने वाली चर्चाओं में टैक्स को लेकर उनकी टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जाता है. इनकी ख्याति को मद्देनजर रखते हुए मेघालय की कॉनराड संगमा सरकार ने हिमांशु को राज्य की तरक्की के लिए उनकी राय को महत्वपूर्ण मानते हुए, उन्हें मेघालय राज्य योजना आयोग का सदस्य मनोनीत किया है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. हिमांशु के राज्य योजना आयोग का सदस्य मनोनीत होने पर छपरा और दिल्ली के शुभचिंतको और परिजनों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details