बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heinous Murder : नाक, आंख, गला में तब तक चाकू गोदता रहा जब तक मर नहीं गया - Henious Murder In Saran

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां पर आए दिन हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. एक बार फिर से सारण में युवक की नृशंष हत्या की गयी है. चाकू से उसपर कई वार किया गया है.

Henious Murder
Henious Murder

By

Published : Aug 2, 2021, 4:18 PM IST

सारण : बिहार के सारण जिले में खौफनाक वारदात (Heinous Murder) को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने एक युवक पर कई बार चाकू से हमला किया. जिससे युवक की मौत हो गयी. मामला एकमा प्रखंड (Ekma Block) के परसागढ़ उत्तरी पंचायत का है.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़की से शादी की फिराक में था पति, कुदाल से काटकर पत्नी ने ली जान

परसागढ़ में राकेश कुमार साह (उम्र 20 साल) पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. गला, नाक, आंख पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया. घटनास्थल पर ही राकेश की मौत हो गयी. सुनहरा नहर के पास इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया.

किसी ग्रामीण के द्वारा पता चला कि खून से लथपथ राकेश कुमार साह का शव सुनहरा नहर के किनारे पड़ा हुआ है. शव को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गये क्योंकि बहुत ही निर्मम तरीके से राकेश की हत्या की गयी थी. कहा जा रहा है कि जमीन विवाद या फिर प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- छपरा में बदमाशों का हौसला बुलंद, CSP केंद्र से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये की लूट

सूचना पाकर एकमा थाना प्रभारी देवकुमार तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शक के आधार पर तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि पुलिस इस विषय में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details