छपरा: बिहार के छपरा में डबल डेकर पुल (Double Decker Bridge in Chapra) के बनने के कारण जाम की समस्या बिगड़ती ही जा रही है. इसका खामियाजा आम लोगों से लेकर वीआईपी तक को झेलना पड़ रहा है. छपरा में डबल डेकर पुल का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है. इसके चलते शहर का मुख्य बाईपास (Main Bypass in Chapra) बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद है. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
ये भी पढ़ें-मायानगरी छोड़ अपने गांव लौटे राजेश, बत्तख पालन और मसाले की खेती से अब होती है इतनी कमाई
दरअसल, छपरा बस स्टैंड के पास ही डबल डेकर के पिलर का काम चल रहा है. इसलिए सभी बड़े वाहनों को शहर के अंदर से ही होकर जाना पड़ रहा है. इसके कारण छपरा शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है. मंगलवार को छपरा शहर में सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला जारी है. इस जाम में एंबुलेंस से लेकर वीवीआईपी लोगों की गाड़ियां भी फंस रही हैं.
सारण प्रमंडल की कमिश्नर पूनम का भी काफिला छपरा में जाम में फंस गया. काफी देर तक उनका काफिला साढ़ा ओवर ब्रिज के पास जाम में अटका रहा. उनके सुरक्षा गार्डों द्वारा किसी तरह उनकी गाड़ी को जाम से निकाला गया. वहीं, यातायात पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. उनकी इस लापरवाही के कारण शहर में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.