सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में भी लगातार बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं लेकिन प्रशासन का काम विषम परिस्थितियों को सुगम बनाना होता है. सारण जिला के दिघवारा प्रखण्ड कार्यालय (Water Logging In Block Office) में पांच फीट पानी लगा हुआ है. वहीं इसी परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे अस्पताल भवन तक रोज पहुंचकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Flood In Saran: रिंग बांध में रिसाव से उफान पर सरयू नदी, नेशनल हाईवे तक पहुंचा बाढ़ का पानी
झील बने प्रखंड कार्यालय में अपनी जान की परवाह किये बगैर सरकारी कर्मचारी और डॉक्टर जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे रोज पहुंच रहे हैं. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डी एन पंडित ने बताया कि अस्पताल में अभी ज्यादातर जानवरों के काटने से घायल लोग आ रहे हैं. वहीं, प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं का आना बंद है. इसकी वजह मुख्य सड़क से अस्पताल तक आने वाली सड़क और परिसर में 5 से 7 फीट तक पानी का जमा है.