बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जन जीवन हरियाली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, तय किया गया लक्ष्य - हरित पट्टी

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़े हुए कार्यो की समीक्षा की गई. जिसमें हरित पट्टी को बढ़ाने के लिये 10 लाख 88 हजार 850 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

jan jeevan hariyali
jan jeevan hariyali

By

Published : Dec 16, 2019, 11:23 PM IST

सारण:जिले में जन जीवन हरियाली योजना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डीएम और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन, उपविकास आयुक्त डॉ. आदित्य प्रकाश, जिला एसपी हर किशोर राय और कई क्षेत्रीय विधायक समेत छ्परा की मेयर प्रिया सिंह मौजूद रही.

जन जीवन हरियाली योजना की बैठक

जन जीवन हरियाली योजना की बैठक
छ्परा में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार जन जीवन हरियाली विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि दिसंबर महीने के अन्तिम सप्ताह में सीएम नीतीश कुमार का छ्परा दौरा प्रस्तावित है. जिसमें सीएम जन जीवन हरियाली के कार्यक्रमों की जांच करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

बढ़ाया जाएगा हरित पट्टी- डीएम
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़े कई कार्यो की समीक्षा की गई. जिसमें हरित पट्टी को बढ़ाने के लिये 10 लाख 88 हजार 850 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसे 9 अगस्त 2020 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक दिन में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 12 नर्सरी हैं, जिसमें से 7 लाख पौधे लगाये जायेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

जन जीवन हरियाली के लिए तैयारी शुरू
डीएम ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 14 सौ 74 तलाबों में 419 पर अतिक्रमण पाया गया है. जिसमें 140 तलाबों को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है. वहीं 2190 कुआं है जिसमें 221 को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details