सारण: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमानत ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसमें मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए काम किया जाएगा. इसके लिए डॉक्टरों और एएनएम, जीएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने के साथ ही जच्चा-बच्चा के बेहतर देखभाल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
क्या है अमानत ज्योति कार्यक्रम
अमानत ज्योति कार्यक्रम के जरिये सभी सरकारी अस्पताल के व्यवस्था, गुणवत्ता और अस्पताल कर्मियों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा. सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि पिछले दिनों इस कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के डॉक्टर, एएनएम और जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया. ताकि प्रसव के दौरान आने वाली जटिल समस्याओं को पहचान कर उसको वे आसानी से हल कर सकें. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से जच्चा-बच्चा के बेहतर देखभाल के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है, ताकि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.