सारणः छपरा के मसरख (Masrakh) में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली. आज सोमवारी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे भव्य जुलूस पर अचानक बिजली का तार गिर गया. करंट (Electrocuted) लगने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. तार टूटकर गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आधा दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे
घटना मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में सोमवार को हुई. यहां के डूमदूमा शिव मंदिर में जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. जो एक भव्य जुलूस के रूप में जा रही थी. तभी तार टूट कर इस जुलूस पर गिर गयी. यात्रा में चल रही कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए.
इनमें से कुछ को सीएससी मसरख और 2 को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी भरत महतो की पुत्री 14 वर्षीय अंजलि कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी, गोगिया गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा की 50 वर्षीय पत्नी बिंदू देवी, नागेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी के रूप में हुई है.
बता दें कि सोमवारी को बहरौली के सोंधी नदी से जल भर कर बैंड और डीजे के साथ प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर में हजारों महिला और जलाभिषेक करने जुलूस के रूप में जा रहे थे. इसी बीच डीजे से टकराकर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिसमें से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुरः नहाने के लिए बलान नदी में नाव से गए थे पांच युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डूबे