छपराःपूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित पुराने वाशिंग पिट से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सका है. राजकीय रेल पुलिस ने युवक का शव वाशिंग पिट के लाइन नंबर एक स्थित एक ट्रेन के डिब्बे से बरामद किया है. व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने शव को पंखे में रस्सी के सहारे लटकता हुआ बरामद किया. युवक की पहचान और आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है.
युवक के शव के बारे में कई दिनों के बाद जानकारी मिली जब शव सड़कर दुर्गंध आसपास के इलाके में फैलने लगा. शव के बदबू से परेशान रेल कर्मचारी और अधिकारी पूरे स्टेशन परिसर में इसकी छानबीन करने लगे. पड़ताल के दौरान जंक्शन के पूर्व स्थित पुराने वाशिंग पिट के सिक लाइन में खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में शव लटका हुआ मिला. इसकी सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शव डब्बे से बाहर निकाला. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.