बिहार

bihar

सारण में सरकारी क्वार्टर की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार

By

Published : Jul 7, 2020, 3:42 PM IST

छपरा के जलालपुर प्रखंड में एक सरकारी क्वार्टर की छत अचानक गिर गयी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Bihar
Bihar

सारण: छपरा जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. इस समय सरकारी क्वार्टर की स्थिति क्या है और उसमें रहने वाले सरकारी कर्मचारी किस तरह अपना गुजर-बसर करते है. यह तो ऊपर वाले के हाथों में ही है. सरकारी क्वार्टर के रिपेयरिंग के नाम पर लाखों का बिल ठेकेदारों और इंजीनियर के द्वारा करा कर कागजों पर ही रिपेयरिंग दिखा दिया जाता है और एक मोटी राशि का बंदरबांट हो जाता है.

सरकारी क्वार्टर की गिरी छत

छपरा जिले के जलालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएम के पद पर गीता कुमारी कार्यरत हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक हिस्से में बने एनएम क्वार्टर में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं. लगभग 12 साल से यहां पदास्थापित हैं और इसी क्वार्टर में रह रही थीं.

किसी को नहीं हुआ नुकसान

वहीं आज जोरदार हुई बारिश में इस क्वार्टर की छत अचानक भरभरा कर गिर गयी. इस क्वार्टर में पढ़ाई करने वाले एनएम गीता कुमारी के साथ उनके बच्चे बाल बाल बचे गए. वहीं छत गिरने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आकर गीता देवी और उनके बच्चों को सकुशल निकाला.

सरकारी क्वार्टर का नहीं होती मरम्मती

वहीं एनएम गीता देवी के अनुसार 12 साल से बिल्डिंग कभी भी रिपेयर नहीं की गई थी और पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो गयी थी. जबकि रिपेयरिंग के नाम पर लाखों की राशि आती है. मैंने कई बार उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया. लेकिन आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज यह घटना मेरे साथ हुई हैं. ऊपर वाले का शुक्र है कि हम और हमारे बच्चे सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details