बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 जनवरी से गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन, थावे, मशरख, छपरा ग्रामीण होगा रूट - छपरा आउटर रिंग रेल लाइन

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन के बीच एक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी, जो 31 मार्च तक चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी. वहीं शनिवार और मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा.

gorakhpur patliputra special train
gorakhpur patliputra special train

By

Published : Jan 8, 2021, 6:15 PM IST

सारण(छपरा): लॉकडाउन के पहले गोरखपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन तक एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता था. लेकिन कोविड-19 के संक्रमण के बाद सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे दोबारा ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. लोगों की मांग पर एक बार फिर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है जो 13 जनवरी से चलेगी.

ये भी पढ़ें- सवाल : क्या 5 साल नहीं चलेगी नीतीश सरकार?

13 जनवरी से स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन तक वाया मशरख, छपरा ग्रामीण होकर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस बार यह पैसेंजर ट्रेन ना होकर स्पेशल ट्रेन होगी. और इसका रूट भी बदला रहेगा. पहले यह ट्रेन गोरखपुर, छपरा, दिघवारा परमानंदपुर, पहलेजा घाट होकर पाटलिपुत्र जाती थी और गोरखपुर वापसी भी इसी रूट से होती थी. लेकिन इस बार इस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है. अब ये गोरखपुर ,थावे, मसरख ,मरहौरा, खैरा ,गोल्डन गंज, दिघवारा, परमानंदपुर, पहलेजा घाट होकर पाटलिपुत्र जाएगी और इसी रास्ते से वापस आएगी.

आउटर रिंग रेल लाइन से होकर गुजरेगी
गौरतलब है कि इस रूट में यह ट्रेन छपरा जंक्शन या छपरा कचहरी होकर नहीं बल्कि छपरा शहर के बाहर से छपरा आउटर रिंग रेल लाइन से होकर गुजरेगी. और खैरा के बाद यह ट्रेन छपरा ग्रामीण होकर पाटलिपुत्र तक जाएगी. इस ट्रेन में कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा और यह स्पेशल ट्रेन होगी, जिसमें सभी बोगी आरक्षित श्रेणी की होगी.

लोगों में आक्रोश
वहीं छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिये जाने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है. क्योंकि लॉक डाउन के बाद छपरा के लोगों का राजधानी पटना जाने का कोई भी रेल सम्पर्क नहीं है. और कोई भी ट्रेन छपरा से पटना के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं रेल मंत्रालय का तर्क है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन केवल गुड्स यार्ड के रूप में है. वहां किसी भी प्रकार का कोई भी पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details