बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: गोरखपुर-मशरक एक्सप्रेस का हुआ स्वागत, लोगों में खुशी का माहौल - गोरखपुर-मशरक एक्सप्रेस

सारण में गोरखपुर-मशरक एक्सप्रेस का लोगों ने स्वागत किया. यात्रियो की मांग पर रेलवे बोर्ड ने बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए एक विशेष ट्रेन पाटलीपुत्र-मशरक-गोरखपुर चलाई है.

gorakhpur-mashark-express
gorakhpur-mashark-express

By

Published : Jan 14, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 4:49 PM IST

सारण (मशरक): लाॅकडाउन के बाद मशरक-छपरा-थावे रेलखंड पर गोरखपुर-थावे-मशरक-दिघवारा-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी का स्वागत किया गया. नए वर्ष के दूसरे सप्ताह में रेलवे ने मशरक से पटना और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है. इससे लोगों में काफी खुशी का माहौल है.

लाॅकडाउन के दौरान हुआ था बंद
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर परिवर्तन के बाद छपरा कचहरी से मशरक तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन और छपरा-कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया था. जो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन की अवधि में बंद कर दी गई थी. वहीं यात्रियो की मांग पर रेलवे बोर्ड ने बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए एक विशेष ट्रेन पाटलीपुत्र-मशरक-गोरखपुर चलाई है.

ये भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड पर बोले सुशील मोदी- अपराधियों को कहीं से भी खोज कर निकालेगी पुलिस

कई अधिकारी रहे मौजूद
विशेष रेल परिचालन पर डॉ. पीके परमार, बीडीसी सदस्य कुमारी सविता, भाजपा नेता बीरबल प्रसाद, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, जदयू नेता उमा प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने रेलवे को बधाई दी.

Last Updated : Jan 14, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details