छपरा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या छपरा:सारण जिले में अपराधियों ने फिरएक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत रिविलगंज बाजार की है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, इनकी रिविलगंज बाजार में जेपी ज्वेलर्स नामक दुकान है. जिस वक्त घर में कोई नहीं था उस वक्त व्यवसायी को निशाना बनाया गया है.
पढ़ें- Firing In Vaishali : अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता पुत्र को मारी गोली
घर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या: इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी, जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिनों हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं. उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. इस घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
पुलिस कर रही जांच: वहीं इस घटना की सूचना पाकर रिविलगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि हत्या कैसे की गई है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."-ओम प्रकाश चौहान,थाना प्रभारी