बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video: छपरा में लड़कियों की बीच सड़क पर गुत्थम-गुत्थी, वीडियो वायरल - girls fight on street

छपरा में कुछ लड़कियों की लड़ाई का वीडियो तेजी से (street fight of girls in chapra) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां बीच सड़क पर आपस में गुत्थम-गुत्थी करती दिख रही है. वहीं आसपास खड़े लोग इस लड़ाई का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में दो लड़कियों के बीच लड़ाई
छपरा में दो लड़कियों के बीच लड़ाई

By

Published : Sep 18, 2022, 1:18 PM IST

छपराः बिहार के छपरा में बीच सड़क पर कुछ लड़कियों की गुत्थम-गुत्थी का एक वीडियो तेजी से वायरल (Girls fight on road in Chapra) हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां एक दूसरे पर जमकर मुक्के से प्रहार करती नजर आ रही हैं. लड़कियों ने सड़क को ही रणक्षेत्र बना लिया है. लड़कियों के साथ कुछ लड़के भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इनलोगों की लड़ाई में कोई भी बीच बचाव करने नहीं आ रहा है. वहीं कुछ लोग आसपास खड़े होकर तमाशा देखते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो में दिखाया जा रहा वाकया छपरा के दरोगा राय चौक का है.

ये भी पढ़ेंः ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी

छपरा में दो लड़कियों के बीच लड़ाई

तमाशाबीन बने रहे लोगःवीडियो में दिखाई दे रही घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामला छपरा के दारोगा राय चौक के पास की है. कुछ लड़कियां शाम में कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान चौक के पास पहुंचते ही दो छात्राएं अचानक किसी बात को लेकर भिड़ गईं. इसके बाद दोनों एक दूसरे की बाल पकड़कर घसीटने लगीं. दोनों छात्राओं ने अपने एक दूसरे को कई बार इधर-उधर कई बार बाल पकड़कर खींचा. इसके बाद एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ और मुक्के बरसाएं. लोगों को माजरा समझ में ही नहीं आ रहा था कि दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई क्यों हुई. आसपास के स्थानीय लोग तमाशाबीन बने रहे.

सहपाठी लड़कों ने शांत कराया मामलाःस्थानीय लोगों ने बताया कि दारोगा राय चौक के पास एक कोचिंग संस्थान के पास दो लड़कियां विपरीत दिशा से गुजर रही थीं. दोनों एक दूसरे को देखकर रुक गयीं. फिर एक-दूसर से बहस करने लगीं. इसके बाद दोनों लड़कियां आपस में भिड़ गईं. इनके साथ एक और लड़की थी. साथ ही कुछ लड़के भी थे. बहुत देर तक लड़ाई चलने के बाद लड़कियों के साथ पढ़ने वाले उनके सहपाठी लड़कों ने ही मामला शांत कराया. इस बीच पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details