बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Intermediate Exam 2023: परीक्षा से नहीं थप्पड़ से लगता है डर! सामने वाली छात्रा की पिटाई देख बेहोश हुई दूसरी छात्रा - BSEB Intermediate Exam 2023

इंटर परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2023) के दौरान अजीब-अजीब घटना सामने आ रही है. नालंदा में एक छात्र, इसलिए बेहोश हो गया क्याेंकि उसके आसपास सिर्फ लड़कियां बैठीं थी. आज शुक्रवार को छपरा में एक छात्रा बेहोश हो गयी. उसकी परीक्षा भी छूट गयी. पढ़िये, क्यों छात्रा बेहोश हुई.

बेहोश हुई दूसरी छात्रा
बेहोश हुई दूसरी छात्रा

By

Published : Feb 3, 2023, 8:57 PM IST

छपरा (सारण): बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षाशुरू हुई है. परीक्षा के दौरान अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्र से अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. नालंदा में परीक्षा के दौरान जब एक छात्र परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में गया तो अचानक बेहोश हो गया, क्योंकि उसके सेंटर में ज्यादा संख्या में लड़कियों थीं. अब छपरा में शुक्रवार को एक छात्रा परीक्षा केंद्र पर ही बेहोश हो गयी. वजह, बतायी गयी कि उसके सामने परीक्षा दे रही छात्रा को महिला पुलिस ने पीट रही थी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL

थप्पड़ से लगता है डरः मामला छपरा के एक इंटर परीक्षा केंद्र का है. बताया जाता है कि जेपीएम कॉलेज में केमिस्ट्री की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान एक छात्रा को महिला कांस्टेबल इधर-उधर देखने को लेकर 3 थप्पड़ लगा दिया. उसके आगे बैठी एक लड़की, दूसरी लड़की को थप्पड़ खाते हुए देखकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में परीक्षा में लगे वीक्षक और अधिकारी उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. उसका इलाज चल रहा है.

अफरातफरी मचीः बताया जाता है कि लड़की मुफस्सिल थाना क्षेत्र लोहारी गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद कि लड़की आरती कुमारी है. जिसको उस लड़की के बगल के घर वाले सुभाष शर्मा अस्पताल में भर्ती करवाया. उस लड़की की परीक्षा भी छूट गई है. वहीं जिस लड़की को थप्पड़ जड़े गये थे वह ठीक ठाक रही. लेकिन उसके आगे वाली लड़की इस घटना को देख कर बेहोश हो गई. इस घटना के बाद परीक्षा हॉल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही.

इसे भी पढ़ेंःNalanda Inter Exam: समय पर नहीं पहुंच सकीं कई छात्राएं परीक्षा से वंचित, केंद्र में जमकर हंगामा और रोड़ेबाजी

13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी: बता दें कि 1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2023) शुरू है. 11 फरवरी तक परीक्षा चलेगी. इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर इस बार राज्य भर में 1464 केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी ने फॉर्म भरा है. जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र हैं. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details