सारण: छपरा सिवान रेलखंड पर महेंद्रनाथ हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक युवती का शव बरामद हुआ. शनिवार को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए गए गैंगमैन ने शव को देखा. वहीं, तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है. युवती की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. यह अब तक स्पष्ट नहीं सका है.
छपरा में युवती की ट्रेन से कटकर मौत, अबतक नहीं हो सकी पहचान - Chapra Girl killed
छपरा सिवान रेलखंड पर पुलिस ने शनिवार को महेंद्रनाथ हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक युवती का शव बरामद की है. वहीं, अबतक युवती की पहचान नहीं की जा सकी है.
युवती की अबतक नहीं हुई पहचान
बता दें कि प्रथम दृष्टया पुलिस के अनुसार यह ट्रेन से कटकर युवती की मौत का मामला है. वहीं, अब तक युवती की पहचान नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आस-पास के ग्रामीणों से युवती के शव का पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. उसके पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे युवती की पहचान की जा सके.
RPF को घटना से कराया गया अवगत
रसूलपुर थाने की पुलिस ने इस घटना के बारे में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को भी अवगत कराई है. वहीं, रसूलपुर थाना की सूचना के आधार पर जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रेलवे लाइन से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.