बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे छपरा, कहा- 'हमसफर का नाम मंगल पांडेय एक्सप्रेस करने के लिए..' - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने छपरा पहुंचकर विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण (General Manager of Northeast Railway inspected) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई सारे मुद्दे पर यहां के सांसद से बातचीत हुई है. यहां हमसफर ट्रेन का नाम मंगल पांडेय एक्सप्रेस करने की बात कही गई. यह बात मैं बोर्ड तक पहुंचा दूंगा, क्योंकि ऐसा करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

By

Published : Dec 29, 2022, 9:51 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

छपराः बिहार के छपरा में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण (GM Northeast Railway chandra veer raman)ने कहा कि यहां हमसफर ट्रेन का नाम मंगल पांडेय एक्सप्रेस रखा जाए, यह प्रस्तवा भी मेरे पास रखा. यह काम मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो इसके लिए हमलोग बोर्ड को एप्रोच करेंगे.गुरुवार को उन्होंने कई सारी योजना विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार,अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र,प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंःछपरा पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास

जीएम ने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कियाःपूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी-इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहां-छपरा-सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर, भटनी जं, इंदारा,फेफना एवं बलिया स्टेशनों पर दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में सुधार एवं विकास कार्यों का जायजा लिया.


"बलिया में कुछ अतिरिक्त काम करवाना है, उस पर हमलोगों ने चर्चा की. वहीं हमसफर ट्रेन का नाम मंगल पांडेय एक्सप्रेस रखा जाए, यह प्रस्तवा भी मेरे पास रखा. यह काम मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो इसके लिए हमलोग बोर्ड को एप्रोच करेंगे. इसके अलावा रेलवे की जमीन पर पार्क का निर्माण और अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की बात पर चर्चा हुई. इस पर काम होगा. किसी भी योजना में कोई अड़चन नहीं आ रही है. प्रक्रिया के तहत सब काम हो रहा है" -चंद्र वीर रमन, जीएम, पूर्वोत्तर रेलवे

बलिया से होते हुए पहुंचे छपराःविण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बलिया-छपरा रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए छपरा पहुंचे. महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे सीवी रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान बकुलहां एवं गौतमस्थान के मध्य घाघरा नदी पर दोहरीकरण के अंतर्गत बन रहे दूसरे मेजर ब्रिज पर पहुंचे और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. सम्बन्धित इंजीनियरों से बात की और रेल विकास निगम लिमिटेड के सीपीएम वीके शुक्ला से कार्य में आने वाली समस्याओं को दूर कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया.

छपरा में निर्माणाधीन प्लेटफार्म का लिया जायजा: छपरा स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इन्ट्री,निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफार्मों एवं यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने एक औपचारिक वक्तव्य में कहा कि छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है तथा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन छपरा स्टेशन के विकास के लिए आवश्यक कदम उठा चुका है.

नए साल पर छपरा को मिला तीन प्लेटफार्मः उन्होंने कहा कि नए वर्ष में छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ-साथ तीन नए प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे. इससे परिचलनिक सुगमता के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी बहुत सहूलियत होगी. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने पैदल ऊपरी गामी पुल को नए प्लेटफार्मों तक विस्तारित कर जोड़ने कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने छपरा जंक्शन पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप शीघ्र सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.


For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details