सारण (छपरा):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'सेवा और समर्पण' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य के विभिन्न नदियों के तट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को छपरा के रिविलगंज श्रीनाथ बाबा घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें -पटना के दीघा घाट से 71 नाव रवाना, PM मोदी के कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे BJP वाले
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कानून एवं गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते समाज के सभी वर्गों को फलने-फूलने का अवसर प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को उठाने का जो ध्येय निर्धारित किया था. वह अब जाकर पूरा हो रहा है.
मंत्री प्रमोद कुमार कहा कि प्रधानमंत्री के लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं. साथ ही हम सब लोग गंगा मैया से प्रार्थना करते है कि मोदीजी को इतनी शक्ति दें कि भारत को परम वैभव पर ले जा सके. बताते चलें कि कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने किया.
बता दें कि पिछले महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन था. साथ ही 7 अक्टूबर को पीएम के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं उनके जन्मदिन को बड़े धूम-धाम से देशभर में मनाया रहे है. साथ ही इसके उपलक्ष्य में अगले 20 दिनों तक सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था.
यह भी पढ़ें -देश में GST लागू कर PM मोदी ने लायी क्रांति, कांग्रेस में नहीं थी हिम्मत: सुमो