छपरा:सारण जिलेके मशरक थाना पुलिस ने सोने का बिस्किट (Crime In Saran) बेचने के नाम पर खरीदार को बुला, खरीद बिक्री के दौरान सीआईडी की टीम के द्वारा छापेमारी कर करोड़ों रूपये लूटने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे शानदार सफलता मान रही है. इस लूट के सरगना को गिरफ्तार करते ही इसकेे शिकार बने और लोगों ने भी थाना पुलिस को अपना मामला बताया. वैसे तीन ही व्यक्ति के द्वारा बताए गये लूट के रूपये एक करोड़ के लगभग है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर गश्ती दल के साथ तैनात थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि पंजाब से सोना खरीदने आए शख्स से सोना देने के नाम पर तीन लाख रूपए की जबरदस्ती लूट कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-रांची में वाहन चोर गैंग की महिला सरगना गिरफ्तार, लिफ्ट मांगकर लूटती थी गाड़ी
सोना खरीदने के नाम पर लूटा :पुलिस नेत्वरित कार्रवाई करते हुए बंगरा गांव से लूट के सरगना को दबोच लिया. मामले में पीड़ित पंजाब राज्य के लुधियाना जिले के जगराव थाना क्षेत्र के अगवर डाला गांव निवासी हरदीप सिंह है. उनके पिता बजेन्दर सिंह ने बताया कि वे कार से बिहार घूमने आए तो मोतीहारी में गोपालगंज जिले के महम्दपुर थाना क्षेत्र के महारानी पनडुगी गांव निवासी आशा ठाकुर से मुलाकात हुई. उसने बताया कि वो सोने का व्यापारी है. यदि सोना खरीदना हो तो बोलिएगा फिर उसने उन्हें सोने देने के नाम पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मड़वा राजापट्टी गांव निवासी लालबाबू ठाकुर के यहां ले गया. जहां उसने अपने दो साथी के साथ सोने का बिस्किट दिखाया. जिस पर मैंने सोना लेने को तैयार हुआ तो उसने भुगतान नकदी में करने की बात रखी.