बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोना का बिस्किट बेचने के बहाने नकली CID बनकर करोड़ों लूटा, मास्टर माइंड को पुलिस ने पकड़ा - etv news

सारण में लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Gang Cheated People In Saran Busted) हुआ है. पुलसि के ठग गिरहो के मास्टमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग सोने का बिस्किट बेचने के नाम पर खरीदार को बुला, खरीद-बिक्री के दौरान सीआईडी की टीम बन छापेमारी कर करोड़ों‌ रूपये लूट लेता था. पढ़ें पूरी खबर...

ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jul 6, 2022, 5:23 PM IST

छपरा:सारण जिलेके मशरक थाना पुलिस ने सोने का बिस्किट (Crime In Saran) बेचने के नाम पर खरीदार को बुला, खरीद बिक्री के दौरान सीआईडी की टीम के द्वारा छापेमारी कर करोड़ों‌ रूपये लूटने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे शानदार सफलता मान रही है. इस लूट के सरगना को गिरफ्तार करते ही इसकेे शिकार बने और लोगों ने भी थाना पुलिस को अपना मामला बताया. वैसे तीन ही व्यक्ति के द्वारा बताए गये लूट के रूपये एक करोड़ के लगभग है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर गश्ती दल के साथ तैनात थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि पंजाब से सोना खरीदने आए शख्स से सोना देने के नाम पर तीन लाख रूपए की जबरदस्ती लूट कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-रांची में वाहन चोर गैंग की महिला सरगना गिरफ्तार, लिफ्ट मांगकर लूटती थी गाड़ी

सोना खरीदने के नाम पर लूटा :पुलिस नेत्वरित कार्रवाई करते हुए बंगरा गांव से लूट के सरगना को दबोच लिया. मामले में पीड़ित पंजाब राज्य के लुधियाना जिले के जगराव थाना क्षेत्र के अगवर डाला गांव निवासी हरदीप सिंह है. उनके पिता बजेन्दर सिंह ने बताया कि वे कार से बिहार घूमने आए तो मोतीहारी में गोपालगंज जिले के महम्दपुर थाना क्षेत्र के महारानी पनडुगी गांव निवासी आशा ठाकुर से मुलाकात हुई. उसने बताया कि वो सोने का व्यापारी है. यदि सोना खरीदना हो तो बोलिएगा फिर उसने उन्हें सोने देने के नाम पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मड़वा राजापट्टी गांव निवासी लालबाबू ठाकुर के यहां ले गया. जहां उसने अपने दो साथी के साथ सोने का बिस्किट दिखाया. जिस पर मैंने सोना लेने को तैयार हुआ तो उसने भुगतान नकदी में करने की बात रखी.

'नगदी बैंक से निकाल कर पहुंचा तो उसने उसे सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पूरब टोला गांव निवासी उदय ठाकुर के घर ले गया और वहीं पर सोना देने के नाम पर नकदी ले लिया. उसी दौरान आधा दर्जन लोगों ने सीआईडी की टीम बनकर छापेमारी की और पुलिस का भय दिखा नकदी, सोना, मोबाइल, पर्स में रखा नकदी जब्त कर लिया और थाने चलने की बात कही गई. जिस पर हमें लेकर वे सभी थाने की ओर चलें और रास्ते में छोड़, सारा समान लूट कर फरार हो गए.'- बजेन्दर सिंह, पीड़ित

नकली CID बनकर करोड़ों लूटा :अपने को ठगा महसूूस करने पर पीड़ित ने थानेमें शिकायत दर्ज कराई. कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई और बंगरा गांव से सरगना के पास से नकदी, छीने मोबाइल बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके दिमागी लूट का शिकार बने सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चकिया शंकरपुर गांव निवासी पिंटू सिंह पिता रघुनाथ साह ने बताया कि उनकी बाबा बाजार पर पिंटू ज्वेलर्स की दुकान है. उसे भी सोने के गहने देने के नाम पर 8 लाख रुपए की लूट कर ली गई है. डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी मुकेश यादव पिता रामजी राय और रंजन यादव पिता व्यास राय से भी सोने की बिक्री के बहाने 35 लाख 70 हजार रुपए की लूट कर ली गई. मामले में मुकेश यादव ने बताया कि सरगना आशा ठाकुर इसी तरह कितने लोगों से करोड़ों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से एक लाख लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-व्यवसायी की हत्या कर 46 लाख लूटने वाला कुख्यात लंगरी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details