बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बीजेपी सांसद ने की गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल - महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी, दलन सिंह और हरदेव यादव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद सभा की शुरुआत की. महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बापू का जीवन मानवता के लिए आदर्श है.

गांधी संकल्प यात्रा

By

Published : Oct 17, 2019, 11:24 AM IST

सारण: महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी प्रखंड मुख्यालय के चैनपुर गांव से गांधी संकल्प यात्रा शुरू की. संकल्प यात्रा में भाजपा, जदयू व लोजपा के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने सुघर छपरा, चौबाह स्थान, पकड़ी बाजार, मियां पट्टी, नरपलिया बाजार, कबीर पार सहित दर्जनों गांवों से गुजरते हुए मदन साठ गांव तक लगभग 8 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा की.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, हेम नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शारदा नंद सिंह, पूर्व जिला पार्षद अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी, जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई भाजपा, जदयू व लोजपा नेता शामिल थे.

बयान देते बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

बापू का जीवन मानवता के लिए आदर्श
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी, दलन सिंह और हरदेव यादव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद सभा की शुरुआत की. महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बापू का जीवन मानवता के लिए आदर्श है. महात्मा गांधी के बताये रास्ते को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार अपनी योजनाएं बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details