बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में मनाई गई गांधी जयंती, डीएम ने बापू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - गांधी जयंती

गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित जन समूह को कौमी एकता की शपथ दिलाई.

Saran

By

Published : Oct 2, 2019, 9:41 PM IST

सारणः गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्थानीय विधायक सी एन गुप्ता और अम्नौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया. वहीं स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी और साइकिल रैली भी निकाली.

लोगों ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

'राजेंद्र स्टेडियम में मनाया गया गांधी जयंती'
गांधी चौक पर सारण कमिशनर वी एल चोग्थु, डीआइजी विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों ने भी गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शहर के राजेंद्र स्टेडियम मे भी गांधी जयंती मनायी गयी. यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.

सारण में मनाई गई गांधी जयंती

'डीएम ने कौमी एकता की शपथ दिलाई'
इस मौके पर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित जन समूह को कौमी एकता की शपथ दिलाई. वहीं एक वृद्ध महिला ने चर्खे पर सूत काता और जिलाधिकारी से अपने रोजगार के लिये आर्थिक मदद की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details