सारण (पानापुर):बिहार में बाढ़(Bihar Flood) के खतरे के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो डरानेवाला है. वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि एक विशाल पेड़ 10 सेकेंड में ही नदी में समा जाता है. वीडियो सारण के पानापुर के सोनवर्षा गांव का बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार, गंडक नदी (Gandak River) के जलस्तर में कमी होते ही कटाव शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: नए इलाकों को आगोश में ले रही गंडक, मुजफ्फरपुर के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा
बाढ़ के बाद अब कटाव का डर
सोनवर्षा के कई लोगों के खेत, दालान और बथान कटाव की भेंट चढ़ गए. विशाल वृक्ष भी कटाव को झेल ना सका. नदी के तेज कटाव के कारण गुलाबनंदन सिंह, मुकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजमोहन सिंह, विपिन सिंह, संजीत सिंह सहित एक दर्जन लोगों की जमीन कट कर नदी में समा गयी.
तटीय इलाके के लोग सहमे
बता दें कि कटाव से प्रखंड में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो तटबंध को जरा भी नुकसान हुआ तो सारण के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. तटबंध टूटने के डर से तटीय इलाकों के लोग रतजगा कर रहे हैं. खतरे को भांपते हुए आपदा विभाग के पदाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.