बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: गल्ला व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बाइक से आए थे अपराधी

छपरा जिले के पुछरी बाजार में एक गल्ला व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
गल्ला व्यवसाई की गोली मार कर हत्या.

By

Published : Jul 9, 2020, 5:20 PM IST

छपरा: जिले के पुछरी बाजार में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है. गल्ला व्यवसाई के सीने और सिर में गोली लगी है. बुधवार को लगभग दस बजे रात में हुई इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं.

पटना ले जाते वक्त व्यवसाई ने तोड़ा दम

इस घटना में गोली लगने के बाद व्यवसाई के चिखने चिल्लाने लगा, जिसके लोग घर के बाहर निकले थे. व्यवसाई के रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा लाए, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाते समय ही व्यवसाई ने दम तोड़ दिया.

गल्ला व्यवसाई की गोली मार कर हत्या.

व्यवसाई दिनभर बैठता था दुकान पर

मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठता था. एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान पर ही था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए, फिर गोली चलने की आवाज आई. दुकान में गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र-तत्र फैले पाए गए, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही आए थे.

पुलिस कर रही है बाजार में गश्त

दुकानदारों ने बातया कि गल्ला व्यवसाई विरोध किया गया होगा, जिसके बाद अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पुलिस बाजार में गश्त कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details