सारण: कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकने और समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसके बावजूद दिनों-दिन कैंसर जैसी बीमारियों का बढ़ना आम हो गया है. इसी को देखते हुए जिले के सदर अस्पताल में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है.
सारण: सदर अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन - Sadar Hospital
कैंसर जैसे भयावह बिमारी की रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की पहल काबिले-तारीफ है. जिले में सदर अस्पताल, अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कैंसर जांच-परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है.
निशुल्क कैंसर जांच परामर्श शिविर
यूं तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंसर जागरूकता की बात तो अक्सर की जाती रही है लेकिन धरातल पर वह कितना प्रभावी होता है सर्व विदित है. हालांकि, कैंसर जैसी भयावह बिमारी की रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की पहल काबिले-तारीफ है. जिले में सदर अस्पताल, अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कैंसर जांच-परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है.
'प्रारंभिक उपचार बचाए जान'
मामले में सदर अस्पताल के चिकित्सक सह निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर के नोडल पदाधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद ने कहा कि कैंसर जांच के निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके तहत कुछ सामान्य कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर और मुंह के कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों और उससे बचाव के लिए जरूरी परामर्श भी दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रोग का उपचार प्रारंभिक अवस्थाओं में किया जाए तो निश्चित रूप से कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है.