छपरा:राज्य स्वास्थ्य समिति नेजिले मेंएईएस(एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) या चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए 102 फ्री एंबुलेंस सेवा दी है. इसके लिए समिति ने सभी सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को आदेश जारी किया है. वहीं, इस सुविधा में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए स्वास्थ विभाग को नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
11 जिलों में कुल 406 एंबुलेंस उपलब्ध
बता दें कि राज्य के 11 सबसे अधिक एईएस से प्रभावित जिलों में रोगियों को कई सुविधाएं के साथ एंबुलेंस सेवा भी दी जा रही है. इन 11 जिलों में वर्तमान में कुल 406 एंबुलेंस मौजूद हैं. जिनमें से कुल 336 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 24 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं. इसके अलावा मई माह में कुल 46 नए बीएलएस एंबुलेंस भी इन सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया है. वहीं, कुल 20 एंबुलेंस को बैकअप के तौर पर रखा गया है जिसका किसी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा.
छपरा में AES पीड़ित बच्चों के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा सारण में 37 एंबुलेंस उपलब्ध
सारण जिला में वर्तमान में 37 एंबुलेंस उपलब्ध हैं. जिसमें पहले से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 33 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है. वहीं, मई माहिने में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिए गए हैं. साथ ही 2 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध करवाए गए हैं जो किसी आपात स्थिति में उपयोग किए जाएंगे.
निजी एंबुलेंसों का भाड़ा निर्धारित
इसके अलावे स्वास्थ विभाग ने एईस मरीजों के परिवहन के लिए निजी एंबुलेंस का दैनिक भाड़ा निर्धारित किया है. जिसके तहत मरीजों को निजी एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचने पर निर्धारित दर पर भाड़े की राशि का भुगतान करना है. इसके लिए 0 से 20 किलोमीटर पर 400 सौ रूपये, 21 से 40 किलोमीटर के लिए 600 रुपये और 41 से 60 किलोमीटर पर 800 रुपये का भुगतान किया जाएगा. वहीं, 61 किलोमीटर से अधिक होने पर अधिकतम 1000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.