बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे नियोजित शिक्षक, सरकार को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी - teachers strike in saran

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य स्तरीय आह्वान पर शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से प्रदेशभर के लगभग 12 सौ स्कूलों में ताले लटक रहे हैं.

शिक्षकों का हड़ताल
शिक्षकों का हड़ताल

By

Published : Feb 20, 2020, 6:31 PM IST

छपरा: शहर में शिक्षकों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा. वहीं, इस दौरान इंटरमीडीएट के शिक्षकों ने भी प्राथमिक शिक्षक संध के इस हड़ताल में सहयोग की बात कही है. मौके पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शिक्षक घंटों सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

'शैक्षणिक संस्थाओं में तालाबंदी की नौबत'
इस दौरान राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह शिक्षक नेता प्रोफेसर डाक्टर लाल बाबू यादव ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की इस हड़ताल से सरकार हलकान है. पूरे प्रदेश में चार लाख शिक्षक हड़ताल पर हैं और अब इंटर कॉलेज के शिक्षक भी हड़ताल के समर्थन मे आ गये हैं. पूरे प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थाओं मे ताला बंदी की नौबत आ गई है. मैट्रिक परीक्षा सरकार जैसे-तैसे करवा रही है. लेकिन मूल्यांकन कार्य के लिए सरकार को सोचना पड़ेगा.

पेश है एक रिपोर्ट

'विरोध को दबा रही सरकार'
वहीं, धरना-प्रदर्शन में शामिल अरविंद यादव ने कहा कि सरकार विरोध कर रहे शिक्षकों के आवाज को दबा रही है. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

गौरतलब है कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य स्तरीय आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, समान सेवा शर्त आदि को लागू करने को लेकर जिलेभर के नियोजित शिक्षक चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से लगभग 12 सौ स्कूलों में ताला लटका रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details