सारण:लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में पिछले दिनों बदमाशों ने एक एटीएम को काटकर 39 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच और थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया (Four criminals arrested in ATM Robbery Case) है. साथ ही एटीएम चोरी की राशि 9 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये सामग्री के बरामद किया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने में बदमाशों को केवल 16 मिनट लगे. घटना में शामिल अभी नौ लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार
एटीएम लूटने वाले गिरोह का खुलासा: पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा और उसकी पत्नी रेखा मिश्रा है. पुलिस ने बताया कि रेखा मिश्रा वर्तमान में मुखिया है. एटीएम लूट में माहिर होने के कारण इसका नाम एटीएम बाबा रखा गया है. यह एक दर्जन से अधिक एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसकी पत्नी रेखा मिश्रा भी इसमें शामिल है, जो राजनीतिक पृष्ठ भूमि से इसकी सहायता करती है. दोनों ने कई एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देकर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है.
पुलिस में सिपाही रह चुका है मुख्य सरगना: बताया गया कि सुधीर मिश्रा बिहार पुलिस में सिपाही भी रह चुका है. इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नीरज मिश्रा, पुत्र सुरेश मिश्रा, निवासी मोहब्बत, परसा थाना, रिविलगंज सारण, राज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी राघव पुर थाना रिविलगंज सारण, पंकज कुमार पांडे उर्फ लीटर पुत्र स्वर्गीय सुभाष पांडे निवासी बसडिला थाना कोपा सारण, कुमार भास्कर ओझा पुत्र कृष्णानंद ओझा निवासी कराह थाना बनियापुर है.
पांच अभियुक्त फरार: वांछित अभियुक्तों में विजय पांडे उर्फ सर्वेश पांडे संतकबीरनगर, भीम सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह लाकट छपरा थाना रसूलपुर सारण का रहने वाला है. वहीं, देवेश पांडे पुत्र जगदीश पांडे गोपीपुर थाना बनकटा संत कबीर नगर, सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा और एटीएम बाबा पुत्र स्वर्गीय सुरेश मिश्रा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज सारण, रेखा मिश्रा पत्नी सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिवीलगंज है. गिरफ्तार चार आरोपी सारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के हैं. जबकि वांछित आरोपियों में तीन सारण के निवासी है. जिसमें मुख्य अभियुक्त और उसकी पत्नी भी शामिल है.