बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन, ढोल नगाड़े और समर्थकों के साथ पहुंचे

Corporation Election: छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को चार उम्मीदवारों ने विकास भवन स्थित नामांकन केन्द्र में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नगर निगम के मेयर का चुनाव 22 जनवरी को होगा. 29 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन है.पढ़ें पूरी खबर

छपरा नगर निगम चुनाव में नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी
छपरा नगर निगम चुनाव में नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:22 PM IST

छपरा नगर निगम चुनाव के नामांकन के लिए जुटी भीड़

छपरा (सारण): छपरा नगर निगम मेयर पद के लिए हो रहे नामांकन में ढोल नगाड़े भी खूब बज रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में चल रहे नामांकन में प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों का भी उत्साह देखते बन रहा है. विकास भवन में नामांकन का कार्य हो रहा है. गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. भारी जनसैलाब और अपने समर्थकों के साथ विकास भवन पहुंचे.

छपरा निगम चुनाव : छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव 22 जनवरी को होगा. इसके लिए नामांकन की प्रकिया चल रही है. वहीं छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर सुनीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं सारण भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वे पिछले चुनाव में डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़ चुके है और उनकी हार हुई थी.

चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन: वहीं इसके साथ दो और उम्मीदवार सोनू सांवरिया और रवि रौशन उर्फ गुड्डू ने भी अपना अपना नामांकन दाखिल किया है. वही आज अब्दुल कयूम अंसारी और इंजीनियर चांदनी प्रकाश और लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. अभी तक तेरह उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है. कल 29 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन है.

"मैं बड़े-बडे़े वादा नहीं करूंगी. में लोगों की बुनियादी मुद्दे पर काम करूंगी. जैसे वृद्धा पेंशन, पेयजल, सड़क, वाटर लागिंग जैसे मुद्दों को दुरुस्त करूंगी.सरकार की योजना लोगों तक पहुंचे इसे लिए प्रयास करूंगी"-इंजीनियर चांदनी प्रकाश, उम्मीदवार

चुनाव आयोग ने वर्तमान मेयर ने दी थी झूठी सूचना: गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के वर्तमान मेयर राखी गुप्ता को चुनाव आयोग ने झूठी सूचना देने के मामले में उनको उनके पद से हटा दिया गया था. छपरा नगर निगम की वर्तमान में राखी गुप्ता को मेयर के चुनाव में देने वाले हलफनामे में तीन बच्चों के मामले में उन्होंने दो बच्चों की ही बात कही थी, लेकिन जांच में पता चला कि उनके तीन बच्चे हैं. एक बच्चे को उन्होंने गोद दे दिया है. इसको लेकर चुनाव आयोग और कोर्ट के द्वारा कई बार सुनाई भी की गई. अंत में चुनाव आयोग ने उनको पद से हटा दिया और उपमेयर रागिनी कुमारी को कार्यकारिणी मेयर बना दिया गया.

ये भी पढ़ें-

पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को धूल चटाकर बेतिया मेयर बनीं गरिमा सिकारिया

Last Updated : Dec 28, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details