बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे 3 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

By

Published : Aug 9, 2019, 11:20 PM IST

सारण: जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयास में सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान गड़खा थाना क्षेत्र में गड़खा-चिरांद रोड पर संदिग्ध बोलेरों को रोक कर सघन पूछताछ की गई. जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

एसपी हरकिशोर राय ने कहा
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध सिल्वर कलर की बोलेरों को रोक कर तलाशी ली गई. जिसमें सवार तीन अपराधियो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

अवैध हथियार भी बरामद

पहले भी जेल जा चुकें हैं आरोपी
एसपी ने बताया कि पूछ-ताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार विशाल कुमार पहले से ही कई कांडो में जेल जा चुका है. विशाल कुमार आधा दर्जन मामलों में पहले से ही है अपराधी, और हाल ही में गड़खा थाना क्षेत्र के ही एक व्यक्ति को हथियार दिखाकर धमकाने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें यह फरार चल रहा था.

देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक बोलेरो बरामद
एसपी ने बताया कि विशाल कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और सिल्वर कलर की बोलेरो बरामद की है. गिरफ्तार तीनों अपराधियो में सरोज कुमार के पास से पिस्टल दो खाली मैगजिन भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इन्हे गिरफ्तार कर शहर में बड़ी घटना को घटने से पहले ही रोक लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details