सारण: मकेर बाजार में सड़क की मरम्मती के साथ नाला का भी निर्माण होगा, ताकि बाजार पर जल जमाव से लोगों को छूटकारा मिल सके. इसी के तहत बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने मकेर बाजार स्थित महावीर चौक (Mahavir Chowk) पर सड़क मरम्मती का शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के मंत्री ने दिखाए तेवर, कहा- कानून से ही समाज को मिलेगी नई दिशा
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने के लिए बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिसके लिए नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.
साथ ही पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि छपरा शहर को जल्द बाईपास की सुविधा दी जाएगी. बिहार में छपरा जिला को रिंग रोड मिले इसके लिए प्रयास जारी है. बिहार सरकार सड़क मरम्मती के साथ अब पुल मरम्मती के लिए योजना बनाने में जुटी है.
इस दौरान नितिन नवीन ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) द्वारा किये गए विकास कार्यो की प्रशंसा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी के गत दस वर्षो के छपरा जिला में किए गए विकास कार्यो की तारीफ की.