बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नितिन नवीन ने किया सारण में सड़क मरम्मती का शिलान्यास, बोले- छपरा को जल्द मिलेगा रिंग रोड

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने मकेर बाजार स्थित महावीर चौक पर सड़क मरम्मती का शिलान्यास किया. इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि छपरा में कई बाजारों को बाईपास की सुविधा जल्द मिलेगी.

Road Construction Minister Nitin Naveen
Road Construction Minister Nitin Naveen

By

Published : Aug 12, 2021, 4:16 PM IST

सारण: मकेर बाजार में सड़क की मरम्मती के साथ नाला का भी निर्माण होगा, ताकि बाजार पर जल जमाव से लोगों को छूटकारा मिल सके. इसी के तहत बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने मकेर बाजार स्थित महावीर चौक (Mahavir Chowk) पर सड़क मरम्मती का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के मंत्री ने दिखाए तेवर, कहा- कानून से ही समाज को मिलेगी नई दिशा

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने के लिए बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिसके लिए नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.

साथ ही पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि छपरा शहर को जल्द बाईपास की सुविधा दी जाएगी. बिहार में छपरा जिला को रिंग रोड मिले इसके लिए प्रयास जारी है. बिहार सरकार सड़क मरम्मती के साथ अब पुल मरम्मती के लिए योजना बनाने में जुटी है.

इस दौरान नितिन नवीन ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) द्वारा किये गए विकास कार्यो की प्रशंसा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी के गत दस वर्षो के छपरा जिला में किए गए विकास कार्यो की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि बिहार में छपरा एक ऐसा जिला होगा जहां जिले के सभी विद्युत सब स्टेशन एक दूसरे से जुड़े होगें, ताकि जनता को 24 घंटे बिजली मिल सके. रेवा घाट पर नया पुल निर्माण कराने का भी नितिन नविन ने आश्वासन दिया.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से जनता को सहायता राशि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की. छपरा को देश की मानचित्र पर लाने के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट सोनपुर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा निर्माण के प्रपोजल के जिक्र किया. और कहा कि सीएम नीतीश कुमार से अनुमति मिलते ही छपरा जिला का देश के मानचित्र पर नाम होगा.

इस मौके पर मुख्य अतिथियों को फूल माला अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुचिन्द्र साह ने किया. कार्यक्रम के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद राजीव प्रताप रूडी और विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया गया.

यह भी पढ़ें-लालू की मुलाकातों पर बोले मंत्री नितिन नवीन- 'लालू की राजनीति पर लग चुका है फुलस्टॉप'

यह भी पढ़ें-बिहार में 5 स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, अब आप जल्द पहुंच सकेंगे इन जगहों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details