छपरा: बिहार के छपरा( Crime In Chhapra ) में अपराधियों चाकू से मारकर एक पूर्व मुखिया की हत्या ( Former mukhiya murdered in Chhapra ) कर दी. जानकारी के अनुसार, घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार की है.
ये भी पढ़ें- शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई
मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दवा व्यवसायी और पूर्व मुखिया प्रभुनाथ राय ( Former mukhiya Prabunath Rai ) को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर
बताया जा रहा है कि मृतक प्रमुनाथ राय रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार के रहेृने वाले थे, जो टेकनिवास बाजार पर दवा की दुकान भी चलाते थे. इधर मौत की सूचना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं और सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया है. खबर है कि इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की है.
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में दोस्त ही बन गए कातिल.. गला दबाकर हत्या करने का लगा आरोप
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ भी बोलने से बच रही है.