छपराःबिहार की सारण जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक रामप्रवेश रायके भाई जयराम राय और उनके पुत्र विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि कल गुरुवार को नरहरपुर गांव में पूर्व विधायक राम प्रवेश राय के भाई जय रामराय ने दो भतीजों को गोली मार दी थी, इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःChapra Crime: पूर्व MLA के भाई ने भतीजे को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पटना रेफर
आपसी विवाद में मारी गई थी गोलीः गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहर पुर में छपरा के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के भाई ने अपने दो भतीजों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना गुरूवार दोपहर की है. रामप्रवेश राय के छोटे भाई जयराम राय ने अपने भतीजे शत्रुधन राय और राजन राय को आपसी विवाद में गोली मारी थी.