बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पूर्व विधायक कृष्ण कुमार भाजपा में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - सारण समाचार

जिले के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को भाजपा की पार्टी में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान मंटू सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास जताते हुए अपने परिवार का सदस्य बनाया है. पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरा करने का काम करेंगे.

former mla krishna kumar joins bjp party
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

By

Published : Oct 10, 2020, 9:45 AM IST

सारण: जिले में जदयू नेता और पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं. इन्हें भाजपा और एनडीए के संभावित उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिले में शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ अमनौर आगमन पर भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने फुल-मालाओं के साथ मंटू सिंह का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए. पूर्व विधायक मंटू सिंह ने बस स्टैंड स्थित माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना कर उनसे आशिर्वाद लिया. वहीं अमनौर बाजार का भ्रमण भी किया.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भाजपा ने बनाया सदस्य
इस मौके पर मंटू सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास जताते हुए अपने परिवार का सदस्य बनाया है. पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरा करने का काम करेंगे. निवर्तमान विधायक चोकर बाबा ने टिकट में खरीद फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब बकवास है. उन्होंने कहा कि पैसा तो विधायक के पास भी है. उन्होंने कहा कि वे कभी भी दलाली का काम नहीं किए. उन्होंने कहा कि वे लोगों के प्यार और स्नेह से पार्टी के विश्वास को हमेशा कायम रखेंगे.
कईं लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह, जिलापार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सुनील सिंह कश्यप, रामायण सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, अनिल सिंह, अमरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह,अंगद सिंह,कुबेर सिंह, मुखिया सत्येन्द्र सिंह, असरफ अली आदि लोग शामिल रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details