सारण:बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके राजद के पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी जदयू में शामिल होंगे. मुनेश्वर चौधरी जदयू के प्रदेश कार्यालय में 13 अगस्त को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें -'घर वापसी' चाहते हैं JDU के बागी, कर रहे CM नीतीश के ग्रीन सिग्नल का इंतजार
बता दें कि पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी की पहचान सारण में राजद के दिग्गज नेता के रूप में रही है. चुनाव में वे कांग्रेस के रघुनंदन मांझी, जनता दल के अमृत चौधरी और भाजपा के ज्ञानचंद मांझी को शिकस्त दे चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के सहयोगी के तौर पर लगातार उन्होंने लंबा राजनीतिक सफर तय किया है. छपरा जिला के गड़खा विधानसभा सुरक्षित सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे हैं और दो बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
पिछली बार साल 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद मुनेश्वर चौधरी महागठबंधन की सरकार में मंत्री बने थे. उन्हें खान एवं भूतत्व मंत्रालय का जिम्मा मिला था. साल 2017 में महागठबंधन टूटने तक मंत्री रहे थे. लेकिन बीते साल 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह पार्टी ने गरखा विधानसभा सीट से सुरेंद्र राम को उम्मीदवार बनाया था और सुरेंद्र ने जीत हासिल की थी.