बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालटेन' ने मुनेश्वर चौधरी के राजनीति की बुझाई बत्ती, 13 अगस्त से नीतीश संग चलाएंगे 'तीर' - राजद छोड़ जदयू में शामिल होगे मुनेश्वर चौधरी

2020 के विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होने जा रहे हैं. जदयू के प्रदेश कार्यालय में 13 अगस्त को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Former minister Muneshwar Chaudhary will join JDU on August 13
Former minister Muneshwar Chaudhary will join JDU on August 13

By

Published : Aug 7, 2021, 12:53 PM IST

सारण:बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके राजद के पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी जदयू में शामिल होंगे. मुनेश्वर चौधरी जदयू के प्रदेश कार्यालय में 13 अगस्त को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें -'घर वापसी' चाहते हैं JDU के बागी, कर रहे CM नीतीश के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

बता दें कि पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी की पहचान सारण में राजद के दिग्गज नेता के रूप में रही है. चुनाव में वे कांग्रेस के रघुनंदन मांझी, जनता दल के अमृत चौधरी और भाजपा के ज्ञानचंद मांझी को शिकस्त दे चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के सहयोगी के तौर पर लगातार उन्होंने लंबा राजनीतिक सफर तय किया है. छपरा जिला के गड़खा विधानसभा सुरक्षित सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे हैं और दो बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

पिछली बार साल 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद मुनेश्वर चौधरी महागठबंधन की सरकार में मंत्री बने थे. उन्हें खान एवं भूतत्व मंत्रालय का जिम्मा मिला था. साल 2017 में महागठबंधन टूटने तक मंत्री रहे थे. लेकिन बीते साल 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह पार्टी ने गरखा विधानसभा सीट से सुरेंद्र राम को उम्मीदवार बनाया था और सुरेंद्र ने जीत हासिल की थी.

मुनेश्वर चौधरी 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए थे और उन्होंने जाप के टिकट पर चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे. अब मुनेश्वर चौधरी ने अपनी आगे की राजनीति को पटरी पर लाने के लिए जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने का फैसला किया है. 13 अगस्त को जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं.

"बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार उनके द्वारा गरीब, कमजोर और आमजन के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए जनहित व राज्य हित में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है. पार्टी में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ लोगों के दिलाने के साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करूंगा."- मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री व विधायक

यह भी पढ़ें -

सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सैकड़ों सदस्य JDU में शामिल, कुशवाहा बोले- पार्टी होगी और मजबूत

ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, घर-घर तक पहुंचाना है नीतीश का काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details