बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: वन विभाग के वनरक्षी ने खाया जहर, पीएमसीएच रेफर

वन एवं पर्यावरण प्रमंडल छपरा में पदस्थापित एक वनरक्षी ने शनिवार को जहर खा लिया. अचेत अवस्था में उसे वन विभाग के कर्मचारियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.

chhapra sadar hospital
सदर अस्पताल छपरा

By

Published : Feb 6, 2021, 11:00 PM IST

छपरा:वन एवं पर्यावरण प्रमंडल छपरा में पदस्थापित एक वनरक्षी ने शनिवार को जहर खा लिया. अचेत अवस्था में उसे वन विभाग के कर्मचारियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.

प्राथमिक इलाज के बाद वनरक्षी को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वनरक्षी की पहचान 25 साल के राकेश कुमार के रूप में हुई है. वह भागलपुर के सुल्तानगंज के सुधीर मंडल के पुत्र हैं. वनरक्षी ने जहर क्यों खाया इसका पता नहीं चला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-सारण: छपरा में महिला से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

प्रथम दृष्टया जहर खाने का कारण घरेलू समस्या होने की आशंका व्यक्त की गई है. पुलिस का कहना है कि उसका बयान दर्ज होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा. हाल ही में उसकी बहाली हुई थी. बहाली के बाद छपरा में पहली पोस्टिंग हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details