बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में यूपी से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggler arrested in Chapra

छपरा में बलिया के रास्ते यूपी से शराब लाई जा रही थी. उत्पाद विभाग ने माझी में तलाशी अभियान चलाकर एक ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त (liquor seized in Chapra) की. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 18, 2022, 10:55 PM IST

छपरा: बिहार केछपरामें आठ लाख की विदेशी शराब पुलिस ने जब्त (Foreign liquor worth lakhs seized in Chapra ) की है. एक ओर यहां जहरीली शराब पीने से 75 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर जिले में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. शराब की इतनी बड़ी खेप छपरा के माझी में बरामद हुई. शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंःछपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: लगभग 2 करोड़ की शराब जब्त

आठ लाख की शराब बरामदःछपरा में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद भी शराब माफिया और शराब पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से लगातार शराब की सप्लाई हो रही है. वहीं सारण उत्पाद विभाग भी लगातार शराब पकड़ रही है. इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के रास्ते आ रही शराब की बड़ी खोप को जब्त किया गया है.उत्पाद विभाग के सूत्रों के अनुसार उत्पाद विभाग को यह सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रास्ते बलिया होकर बड़ी मात्रा में बिहार के छपरा में शराब लाई जा रही है.

यूपी से लाई जा रही थी शराबः इस सूचना पर उत्पाद विभाग कार्रवाई में जुट गया. उत्पाद विभाग की टीम ने बलिया मोड़ माझी स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी. सभी आने जाने वाले वाहनों की जबरदस्त तलाशी ली जाने लगी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई पड़ा. इसे रोक कर तलाशी ली गई, तो उसमें से काफी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग आठ लाख रुपये से ज्यादा है.

"बलिया मोड़ माझी स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान में ट्रैक्टर पर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. यूपी से शराब की खेप बलिया लाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है"- रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक सारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details