बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज - सारण लेटेस्ट न्यूज

सारण में पुलिस की ओर से शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में नदी किनारे से बड़ी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया गया है.

saran
सारण

By

Published : Oct 1, 2020, 5:18 PM IST

सारण(छपरा): जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए सरयू नदी से होकर रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार घाट के सामने लाए गए 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब कारोबारी नाव से दियारा क्षेत्र में फरार हो गए. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि इस मामले में दो शराब तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद शराब की ढुलाई करने वाले नाव मालिक और नाव परिचालकों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की ओर से यूपी से सड़क मार्ग से शराब लाने वालों पर नकेल कसने के बाद शराब कारोबारियों ने सरयू नदी से नाव के माध्यम से शराब लाना शुरू कर दिया है. पुलिस को सूचना मिली कि रिविलगंज बाजार में स्थित केसी कॉलेज के सामने सरयू नदी के घाट पर नाव से विदेशी शराब उतारा जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो शराब कारोबारी अपनी बाइक छोड़कर नाव पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में फरार हो गये. सरयू नदी में बाढ़ का पानी काफी बढ़ा हुआ है और जिस स्थान पर शराब नाव से शराब उतारा गया था. रिविलगंज थाने को 19 साल पहले उपलब्ध कराई गई मोटर बोट खराब हो चुकी है. जिसके कारण सरयू और गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. गंगा और सरयू नदी में रिविलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से मोटर बोट से पेट्रोलिंग करने की व्यवस्था थी.

धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
वहीं, इसके अलावा डोरीगंज, सोनपुर, दिघवारा और नयागांव थाने में भी मोटर बोट की व्यवस्था थी. लेकिन करीब 10 सालों से इन थानों की मोटर बोट खराब होने के बाद नए मोटर बोट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिसके कारण गंगा और सरयू नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से सरयू नदी और गंगा नदी होते हुए बिहार के सारण जिले के अलावा पटना और वैशाली जिले तक शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है. राज्य सरकार की ओर से सभी नदियों में चलते धागा खोलने की घोषणा की गई थी. लेकिन आज तक चलंत थाना खोलने की सरकार की घोषणा हवा हवाई बनकर रह गई है और इसका नाजायज फायदा शराब तस्कर उठा रहे हैं. शराब तस्करों पर नकेल कसने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके लिए आवश्यक संसाधनों और पुलिस वालों की भी कमी सभी थाने में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details