सारण: गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले सात दिनों से हो रही लगातार बारिश और नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सारण (Saran) तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर, सलेमपुर सोनवर्षा, बसहिया, उभवा सारंगपुर, रामपुररुद्र 161 और अन्य गांवों के सैकड़ों घरों में बाढ़का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. लोग अपने जरूरी सामानों और मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, DM ने गंडक नदी के तटबंध का किया निरीक्षण
सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद
सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें पानी मे डूब गई हैं. सारण तटबंध से रामपुररुद्र 161 गांव को जाने वाली सड़क पर तीन फुट से ज्यादा पानी का बहाव हो रहा है. जिससे इस गांव का सड़क संपर्क टूट गया है. पिछले वर्ष प्रखंड में बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोग फिर सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :बेतिया: DM ने किया वाल्मीकिनगर गंडक बराज का निरीक्षण, कहा- 'किसी भी तरह की नहीं बरती जाए लापरवाही'