सारणःबिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार में सारी नदियां ऊफान पर हैं. गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने के बाद गंडक नदी का पानी तेजी से तरैया और अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांव में प्रवेश कर रहा है. मकेर प्रखंड के फुलवरिया गांव के पास दो जगह नहर टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. लेकिन शासन और प्रशासन अभी तक सोए हुए हैं.
बाढ़ का कहर
आपको बता दें कि तरैया और अमनौर पंचायत के जगदीशपुर विक्रम, नंदन कैतुका होते हुए पानी का रफ्तार ग्रामीण इलाके में फैलते जा रहा है. पर सरकार इस आपदा में पूरी तरह फेल नजर आ रही है.