बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बाढ़ का कहर जारी, मकेर प्रखंड हुआ जलमग्न - bihar news

गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने के बाद गंडक नदी का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी तरैया और अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांव में प्रवेश कर रहा है.

saran
saran

By

Published : Aug 1, 2020, 1:40 PM IST

सारणःबिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार में सारी नदियां ऊफान पर हैं. गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने के बाद गंडक नदी का पानी तेजी से तरैया और अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांव में प्रवेश कर रहा है. मकेर प्रखंड के फुलवरिया गांव के पास दो जगह नहर टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. लेकिन शासन और प्रशासन अभी तक सोए हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाढ़ का कहर
आपको बता दें कि तरैया और अमनौर पंचायत के जगदीशपुर विक्रम, नंदन कैतुका होते हुए पानी का रफ्तार ग्रामीण इलाके में फैलते जा रहा है. पर सरकार इस आपदा में पूरी तरह फेल नजर आ रही है.

पानी में डूबा घर

गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
ग्रामीणों का कहना है कि सीईओ और बीडिओ को फोन करते हैं तो लोग उठाते नहीं हैं. यहां का नहर दो दिनों से टूटा हुआ है. लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से कोई देखने तक नहीं आया है.

घरों के अंदर पानी

प्रशासन नहीं कर रही व्यवस्था
हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर से प्लास्टिक ओर मिट्टी रख कर नहर का तटबंध बांधने का प्रयास किया पर असफल रहे. जिनका घर कच्चे के हैं वो तो उंचे स्थान देख शरण लेना शुरू कर दिये. वहीं अमनौर के परमानंद छपरा सब स्टेशन में बाढ़ का पानी घुस गया है. लगभग 4 फिट पानी सब स्टेशन में बह रहा है.

पानी का बहाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details