बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में वृद्धि, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी - गंडक के जलस्तर में वृद्धि

पानी की तेज धार और लगातर गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तटीय इलाकों के कई गांव में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. ग्रामीण नदियों जलस्तर को बढ़ते देखकर काफी भयभीत हैं.

rises
rises

By

Published : Jul 15, 2020, 5:24 PM IST

सारण: लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में तरैया और पानापुर प्रखंड के निचले इलाकों के कई गांव मे बाढ़ का पानी घुस गया है. इसमें मुख्य रूप से पानापुर के सारण तट बंध के निचले इलाके पृथिवीपुर, सोनवर्षा, राजवाड़ा, अरदेवा गांव मे बाढ़ का पानी पहुंच चुका है.

पानी की तेज धार और लगातर गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तटीय इलाकों के कई गांव में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. ग्रामीण नदियों के जलस्तर को बढ़ते देखकर काफी भयभीत हैं. वहीं लागतार बारिश और गंडक के बढ़ते पानी के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. पशुपालकों को मवेशियों को चारा खिलाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीणों ने मुखिया को दी सूचना
लोगों ने गांव के मुखिया को सुचना देकर बाढ़ से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. मुखिया ने सीओ को इसकी सूचना दी. वहीं मुखिया ने लोगों के खाने के लिए चुरा और सत्तु का इंतजाम कराया. साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले लोग अब उपरी इलाकों की तरफ निकलने लगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details