बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में पावर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी, कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप - छपरा की खबर

छपरा स्थित अमनौर के रसूलपुर पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे एक सप्ताह से छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है.

saran
saran

By

Published : Aug 10, 2020, 4:12 PM IST

सारणः जिले में बाढ़ का कहर जारी है. आए दिन नए-नए क्षेत्र इसकी चपेट में आ रहे हैं. छपरा स्थित अमनौर के रसूलपुर पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. ये ग्रिड से सारण प्रमंडल क्षेत्र के साथ-साथ आठ विद्युत उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है.

लोगों को हो रही परेशानी
पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित होने से छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ों गांवों में बिजली नहीं पहुंच रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक सप्ताह से ग्रिड में पानी घुसा हुआ है. जिसे अभी तक निकलवाया नहीं गया है. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. इस भीषण गर्मी में बुजूर्ग और बच्चे ज्यादा परेशान हैं.

डीएम ने की संंयम बरतने की अपील
बिजली विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि जब तक ग्रिड में पानी रहेगा. बिजली दे पाना संभव नहीं है. पानी निकलने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी. वहीं, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में एक संदेश जारी किया है. जिसके माध्यम से लोगों से संयम बरतने का आग्रह किया गया है. साथ ही आंदोलन करने वालों पर कार्रवाई करनी की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details