बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ पीड़ितों ने किया विरोध प्रदर्शन, वोट बहिष्कार का लिया फैसला - सारण

कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Saran
सारण

By

Published : Oct 8, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:27 AM IST

सारण( गड़खा): कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार को रामपुर पंचायत के फुटानी बाजार अदुपुर पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों का कहना है कि पूछे जाने पर तरह-तरह का बहाना बनाया जाता है. उनका कहना है कि अगर बाढ़ सहायता राशि नहीं मिली तो विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा. बता दें कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि नहीं मिलने से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच रोज कहा सुनी हो रही है. जिस कारण जनप्रतिनिधियों की परेशानी बढ़ गई है.

प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं मिली सहायता राशि
मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि पदाधिकारियों को बार-बार सूचना दी जा रही है. लेकिन अबतक जीआर की राशि बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पाई है. पहली बाढ़ की राशि भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी कि रामपुर, इंटवा, मिठेपुर, बाजितपुर, जलाल बसन्त पंचायत में दुबारा बाढ़ का पानी आ गया. उप मुखिया नरेश राय वार्ड सदस्य रामु मांझी, सुरेश राय, मुरली सिंह, कृष्णा शाह, रमेश सिंह, मिथिलेश सिंह, दिनेश कुमार यादव, राजा कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन लापरवाही के कारण अब तक बाढ़ पीड़ितों के बीच राशि नहीं पहुंच पाई है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details