बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, प्रशासन से जल्द राहत सामग्री देने की मांग

बलहांं गांव में बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मदद की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ अन्याय हो रहा है.

By

Published : Aug 11, 2020, 9:24 PM IST

सारण: बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, प्रशासन से जल्द राहत सामग्री देने की मांग
सारण: बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, प्रशासन से जल्द राहत सामग्री देने की मांग

सारण:अमनौर प्रखंड के बलहांं गांव के वार्ड संख्या एक में समुदायिक किचेन सेंटर शुरू नहीं होने से नाराज लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रशासन के खिलाफ विरोध व प्रदर्शन किया. बता दें कि बलहा गांव में बाढ़ से लोग परेशान है. लेकिन उन्हें सरकार और प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिल रही है.

बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बलहा गांव में बाढ़ का पानी से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा यहां लोगों का घर डूब गया है. गांव के लोग मध्य विधालय बलहा के परिसर में किसी प्रकार गुजर-बसर कर रहे हैं. लेकिन सरकारी सुविधा के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं मिला है. बाढ़ पीड़ितों को पलास्टिक या तिरपाल तक नहीं उपलब्ध कराया गया है. इस कारण उन्हें खुले आसमान के निचे रहना पड़ रहा है.

'बाढ़ पीड़ितों के साथ हो रहा है अन्याय'
स्थानीय बसंत सिंह ने बताया कि मध्य विधालय, बलहा परिसर में ठहरे बाढ़ पीडितों के लिए समुदायिक किचेन सेंटर शुरू करने के लिए कई बार सीओ के यहां आवेदन दिया गया है. उनके द्वारा जांच कर प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया. लेकिन अब तक भोजन की व्यवस्था नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पीडितों के साथ अन्याय हो रहा है. सीओ सुशील कुमार ने बताया कि बलहा के बाढ़ पीडितों को बगल के गांव बान्दे में चल रहे किचेन सेंटर में टैग किया गया है. वहीं, उनलोगों का भोजन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details