बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कम्युनिटी किचन और बिजली सेवा बंद होने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने SH-73 किया जाम - electricity service

तरैया कम्युनिटी किचन एवं बिजली सेवा बंद होने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने एसएच-73 जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस कारण दो घंटे तक यातायात बहाल नहीं हो सका.

saran
saran

By

Published : Aug 16, 2020, 6:53 PM IST

सारण:छपिया बिन टोली के बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचन और बिजली सेवा बंद होने को लेकर एसएच-73 तरैया-मसरख सड़क को घंटों जाम कर दिया. इस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

दो दिनों से नहीं है बिजली
आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि घरों में अभी भी कमर तक पानी भरा है. 21 दिनों से बाढ़ के पानी में पूरा घर डूबा हुआ है. इस विकट परिस्थिति में हम सभी बाढ़ पीड़ितों को कम्युनिटी किचन एवं जेनरेटर से बिजली सेवा मिल रही थी. जिसे दो दिनों से बंद कर दिया गया है. इस कारण कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं. इसी समस्या को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.

सीओ और मुखिया ने कराया मामला शांत
वहीं, तरैया-मसरख मुख्य सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ मौके पहुंची. यहां उन्होंने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाढ़ पीड़ित कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाढ़ पीड़ित तरैया विधायक, इसुआपुर सीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. तरैया थाना पुलिस ने मढ़ौरा एसडीओ को जाम की सूचना दी. जिस पर एसडीओ ने इसुआपुर सीओ को मौके पर भेजा. सीओ एवं मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझा-बुझाकर कर सड़क जाम समाप्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details