सारण:जिले में बाढ़ के कारण समस्या काफी बढ़ गई है. मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पूर्वी टोला अभी भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं. उनके सामने खाने-पीने की परेशानी आ गई है. वे किसी तरह दिन गुजार रहे हैं.
आलम यह है कि लोगों को शौच और शुद्ध पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो सरकार की ओर से मिलने वाली मदद नाकाफी है. वे किसी तरह जिंदा हैं. दिन में तो समय बीत जाता है लेकिन रात के समय जंगली जीव-जतुंओं का भय बना रहता है.
ऊंची जगहों पर शरण ले रहे बाढ़ पीड़ित एक साथ इकट्ठा होकर गुजार रहे रात
बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वे रात को एकत्रित होकर रहते है क्योंकि रात में जंगली जीव-जंतुओं का डर लगा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या बहुत है पर सरकार शौच और साफ पानी की व्यवस्था कर दे तो कुछ तकलीफ कम हो जाएगी. बंगरा पूर्वी टोला निवासी नागेंद्र यादव ने टूटी भाषा मे गीत गाकर सरकार को बताया कि हम परेशान हैं, हमारी मदद करो.
बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने का संकट गीत गाकर सरकार से लगाई गुहार
स्थानीय नागेंद्र यादव गीत गाकर ग्रामीणों का मन बहलाते रहते हैं. ग्रामीण भी नागेंद्र यादव के साथ टाइम पास करते नजर आए. हालांकि ग्रामीण इलाके में लालू यादव का बोलबाला आज भी है. नागेंद्र यादव ने कहा कि अबकी लालू को निकाल दिया जाए तो सब खुश होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने राजा बनाया लेकिन उन्होंने बिहार के लिए क्या किया. उनको जनता को देखना चाहिए.