सारण:जिले के बनियापुर प्रखंड स्थित दर्जनों गांव बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे हैं. जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिए जाने पर बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश व्यक्त कर व्यवस्था बहाली की गुहार लगाई है. जहां सिसई पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 2 पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. आलम ये है कि स्थानीय दलित बस्ती में लोगों को भोजन-पानी और मवेशियों के लिए चारा जुटाना भी मुहाल हो गया है.
सारण में बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने सरकारी सहायता के लिए लगाई गुहार - बनियापुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष शिव नारायण पटेल
बनियापुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष शिव नारायण पटेल, स्थानीय मुलमुला साह, त्रिभुवन साह सहित प्रखंड के एक शिष्टमंडल ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही इन लोगों ने जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी से गांव में सामूहिक किचन आयोजन द्वारा पीड़ितों को भोजन व्यवस्था कराने की मांग की.
सारण
बनियापुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष शिव नारायण पटेल, स्थानीय मुलमुला साह, त्रिभुवन साह सहित प्रखंड के एक शिष्टमंडल ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही इन लोगों ने जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी से गांव में सामूहिक किचन आयोजन द्वारा पीड़ितों को भोजन व्यवस्था कराने की मांग की. स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है.
'सरकारी सहायता नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष'
- बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हम लोगों को प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है. बाढ़ के पानी से बच्चों, वृद्ध और मवेशियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सरकारी सहायता नहीं पहुंचने से बाढ़ पीड़ितों को खाने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.
Last Updated : Aug 20, 2020, 9:51 PM IST