बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चारों तरफ से पानी से घिरा सराय बॉक्स गांव, सरकारी मदद की बाट जोह रहे ग्रामीण - राजा चौक

सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के अमनौर, परसा और गरखा प्रखंड समेत कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर स्थित चांद चौक, राजा चौक और सराय बॉक्स के समीप 4 फीट ऊंचा पानी बह रहा है.

सारण
सारण

By

Published : Aug 25, 2020, 10:06 PM IST

सारण:जिले में बाढ़ ने भयानक तबाही मचा रखी है. वहीं बाढ़ की भीषण तबाही भेल्दी थाना अंतर्गत सराय बॉक्स गांव में देखने को मिल रही है. जहां बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि स्थानीय बाढ़ से मुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.

पानी में फंसे ग्रामीण

सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के अमनौर, परसा और गरखा प्रखंड समेत कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर स्थित चांद चौक, राजा चौक और सराय बॉक्स के समीप 4 फीट ऊंचा पानी बह रहा है. वहीं पानी के तेज बहाव के बाद भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन और बाइक से आवागमन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी मदद की दरकार
चारों तरफ से पानी से घिर जाने के बाद सराय बॉक्स गांव में सबसे ज्यादा परेशानी मवेशी और मरीजों को हो रही है. चारे के अभाव में मवेशी प्रतिदिन मर रहे हैं. जिससे पशुपालक काफी चिंतित हैं. वहीं सराय बॉक्स के लोगों में सरकार के खिलाफ खासा नाराजगी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अनदेखी कर रही है. अभी तक इस गांव में एक नाव तक की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

पानी से घिरी स्थानीय मंदिर

सामाजिक संगठनों ने की मदद
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी सहायता में हम लोगों को केवल एक दिन भोजन कराया गया. इसके बाद सामूहिक रसोई भी बंद हो गई. हालांकि कुछ समाजसेवियों द्वारा लोगों को चुड़ा, मीठा और भोजन कराया जा रहा है. स्थानीय लोग बांध और सड़क किनारे तिरपाल का तंबू बनाकर शरण लिए हुए हैं. वहीं सरकार और प्रशासन के आला अधिकारी सड़क के किनारे से लोगों की स्थिति देख चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details