सारण:छपरा में ठंड और कोहरे (Fog In Chapra) के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को छपरा गरखा मार्ग पर घने कोहरे की वजह से बालू लदे ट्रक से बचने के चक्कर मे फ्लिपकार्ट (Flipkart Vehicle overturned due to fog in Saran) कंपनी की गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. ड्राइवर ने बताया कि, बालू लदे ट्रक से बचने के लिए वो अपनी गाड़ी सड़क के किनारे करने लगा. लेकिन कोहरे के कारण गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
पढ़ें-बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत
हालांकि इसमें ड्राइवर खलासी बाल-बाल बच गए हैं. दोनों ने किसी तरह से वाहन से कूदकर जान बचाई. लेकिन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गौरतलब है कि, इन दिनों भीषण ठंड और कोहरे के कारण हादसे हो रहे हैं. सुबह के 11 से 12 बजे तक कुहासे का असर देखने को मिलता है. ठंड और कुहासे के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.