बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जवानों ने किया फ्लैगमार्च, शहरवासियों से शांतिपूर्ण होली खेलने की अपील - chhapara police

डीएम और एसपी ने होलिका दहन से लेकर होली के रात्रि तक विशेष सतर्कता के साथ संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है.

फ्लैगमार्च करते जवान

By

Published : Mar 20, 2019, 8:45 PM IST

छपरा: होली में हुड़दंगियों की इस बार खैर नहीं है. इस मौके पर पुलिस ने जिले के 315 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की है. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शहरके लोगों से शांतिपूर्ण होली खेलने की अपील की है.

फ्लैग मार्च करते जवान

डीएम और एसपी ने होलिका दहन से लेकर होली के रात्रि तक विशेष सतर्कता के साथ संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है.जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया.

फ्लैग मार्च करते जवान

इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया की होली पर्व को लेकर रेलवे से 5, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. रेल मार्ग और सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पेट्रोलियम पार्टी गस्ती करेंगे और साथ में डॉग स्क्वायड की टीम भी रहेगी.

फ्लैगमार्च करते जवान

होली पर्व शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जहां पर जिले के अधिकारियों को किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details