सारण: बिहार के छपरा जिले के डोरीगंज एवं अवतार नगर (Doriganj And Avtar Nagar) में अवैध बालू (Illegal Sand) लदे पांच ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. डोरीगंज चौक (Doriganj Chowk) के पास से सीओ सत्येंद्र सिंह (CO Satyendra Singh) के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालू लदे दो ट्रक और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया. दो चालकों की भी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार चालकों में गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी दुर्गा राय एवं मरहौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी चंदन कुमार शामिल है. जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-'माफियाओं के चंगुल में फंस गई है बिहार सरकार', विपक्ष के आरोपों पर BJP का जवाब सुनिए..
सारण पुलिस ने अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा एवं झौवा ढाला के पास से बालू लदे 5 ट्रक को जब्त किया है. सभी ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए हैं. वहीं, डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज चौक के पास से सीओ सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
जिसमें स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालू लदे दो ट्रक और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही मौके से दो चालकों की भी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार चालकों में गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी दुर्गा राय एवं मरहौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बालू के अवैध खनन पर बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी हुई है लेकिन थोड़ी कम'
यह जानकारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने दी है. गौरतलब है कि बालू लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों के खिलाफ सारण पुलिस और खनन विभाग के साथ ही डीटीओ और एमबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी बालू का अवैध खनन और परिवहन चालू है.